जैसा की ज्ञात हो वर्ष 2020 मे यूपीटीईटी up tet exam 2021 की परीक्षा सम्पन्न नही हो पाई लेकिन शासन ने यूपीटीईटी up tet exam 2021 की परीक्षा 2021 मे सम्पन्न कराने का विचार बना लिया है और ये अटकले लगाई जा रही है की परीक्षा फरवरी 2021 के आखरी सप्ताह तक सम्पन्न करा ली जाए यूपीटीईटी की तिथि जो भी तय हो अभ्यर्थियो ने अभी से कमर कस कर तैयारी करनी शुरू कर दी होगी और ये जरूरी भी है तैयारी समय से पूर्व ही शुरू हो जाए लेकिन ये भी हमे ध्यान रखना चाहिए की तैयारी एक सही प्लान के तहत होनी चाहिए और प्लानिंग के लिए जरूरी है विषय वस्तु की सही जानकारी , तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको यूपीटीईटी up tet exam 2021 के प्रथम प्रश्न पत्र जो प्राइमरी यानि कक्षा 1 से 5 मे सहायक अध्यापक बनने हेतु जरूरी रूप से उत्त्रीण करनी होती है जिसमे सामान्य वर्ग को 150 मे से 90 अंक व आरक्षित वर्ग को 150 मे 82 अंक लाने की जरूरत होती है उसका पूरा सिलैबस टॉपिक के साथ दी जा रही है ।
यूपीटीईटी uptet 2021 syllabus की परीक्षा मे कुल 5 विषयो से प्रश्न पूछे जाते है हर विषय से 30 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे हर प्रश्न 1 अंक का होता है ।
यूपीटीईटी के 5 विषय
- बाल मनोविज्ञान व शिक्षा शास्त्र
- भाषा 1-हिन्दी ( साहित्य व व्याकरण)
- भाषा 2- अँग्रेजी अथवा संस्कृत अथवा उर्दू (कोई एक)
- गणित
- पर्यावरण (विज्ञान , भूगोल , सामान्य ज्ञान )
- विकास की अवधारणा एवं इसका अधिगम से संबंध
- बाल विकास के सिद्धान्त
- आनुवंशिकता एवं वातावरण का प्रभाव
- समाजीकरण की प्रक्रिया
- पियाजे,कोल्ह्बेर्ग एवं वाइगोत्स्कि के सिद्धान्त
- बाल केन्द्रित शिक्षा
- बुद्धिनिर्माण एवं बहुआयामी बुद्धि
- भाषा और चिंतन
- समाज निर्माण मे लैंगिक मुद्दे
- व्यक्तिक विभिन्नता
- अधिगम का मूल्यांकन
- वंचित बालको की पहचान
- पिछड़े , विकलांग तथा अधिगम अशक्तता बाले बालको की पहचान
- प्रतिभाशाली एवं स्रजनात्मक बालको की पहचान
- बच्चो का सोचना एवं सीखना
- शिक्षण - अधिगम की मूल प्रक्रियाय
- बालक : एक समस्या - समाधाक तथा अन्वेषक के रूप मे
- बच्चो मे अधिगम की वैकल्पिक अवधारनाएं
- संगयान तथा संवेग
- अभिप्रेरणा एवं अधिगम
- हिन्दी साहित्य (हिन्दी का उदभाव और विकास)
- भाषा तथा व्याकरण ( संज्ञा , विशेषण , क्रिया , क्रिया-विशेषण , सर्वनाम , कारक , लिंग )
- सन्धि
- विराम चिन्ह व वाक्य भेद
- समास
- पर्यायवाची शब्द
- विलोम शब्द
- वाक्यांश के लिए एक शब्द
- तत्सम एवं तदभव
- उपसर्ग एवं प्रतय
- अनेकार्थक शब्द
- मुहावरे व लोकोत्तियाँ
- वर्तनी संबंधी अश्शुधिया
- रस , छंद , अलंकार
0 Comments